UP News – New Khabar https://newkhabar.live Sat, 22 Mar 2025 10:37:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 BJP नेता ने अपने ही पत्नी-बच्चों को मारी गोली, 2 बेटों की मौत; 2 की हालत नाजुक https://newkhabar.live/2025/03/22/bjp-leader-shot-his-own-wife-and-children-2-sons-die/ https://newkhabar.live/2025/03/22/bjp-leader-shot-his-own-wife-and-children-2-sons-die/#respond Sat, 22 Mar 2025 10:37:35 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142927

सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर के थाना गंगोह इलाके में भाजपा नेता योगेश रोहिला ने अपने तीन मासूम बच्चों और पत्नी को गोली मार दी. इसमें योगेश रोहिला के बेटे और 11 साल की बेटी की मौत हो गई. जबकि पत्नी और एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है.

दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता योगेश रोहिला (भाजपा कार्यकारणी सदस्य) को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

सहारनपुर जिले के गांव सांगाठेडा में हुई इस बड़ी घटना से हड़कंप मच गया है. दो बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

]]>
https://newkhabar.live/2025/03/22/bjp-leader-shot-his-own-wife-and-children-2-sons-die/feed/ 0 142927
प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका खारिज; योगी सरकार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत https://newkhabar.live/2025/03/17/petition-demanding-a-cbi-inquiry-of-prayagraj-mahakumbh-stampede-yogi-government-has-a-big-relief-from-allahabad-high-court/ https://newkhabar.live/2025/03/17/petition-demanding-a-cbi-inquiry-of-prayagraj-mahakumbh-stampede-yogi-government-has-a-big-relief-from-allahabad-high-court/#respond Mon, 17 Mar 2025 10:24:25 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142789

प्रयागराज महाकुम्भ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ से जुड़े मामले में यूपी की योगी सरकार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिली है. भगदड़ और गड़बड़ियों की जांच सीबीआई से कराए जाने की जनहित याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया. हाईकोर्ट ने जनहित याचिका को औचित्यहीन माना है.

चीफ जस्टिस अरुण भंसाली और जस्टिस क्षितिज शैलेंद्र की डिवीजन बेंच ने सोमवार, 17 मार्च को फैसला सुनाया हाईकोर्ट ने सभी पक्षों की बहस पूरी होने के बाद मंगलवार 11 मार्च को अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था.

महाकुंभ की भगदड़ के साथ ही व्यवस्थाओं में गड़बड़ियों और कमियों की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग को लेकर जनहित याचिका दाखिल की गई थी. जनहित याचिका सोशल एक्टिविस्ट केशर सिंह, योगेंद्र कुमार पांडेय व कमलेश सिंह की ओर से दाखिल की गई थी.

पीआईएल में और क्या था?

पीआईएल में मेले की अव्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक कार्यवाही के लिए सम्पूर्ण रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को पेश करने का निर्देश देने की मांग की गई थी. याचियों की ओर से अधिवक्ता विजय चंद्र श्रीवास्तव और सुनीता शर्मा ने अदालत में बहस की थी. उन्होंने महाकुंभ की अव्यवस्थाओं, प्रशासनिक लापरवाही और गंगाजल दूषित होने को लेकर अदालत में पक्ष भी रखा था.

राज्य सरकार ने महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग गठित किया है. न्यायिक जांच आयोग हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस हर्ष कुमार की अध्यक्षता में गठित है .आयोग में पूर्व आईएएस डी के सिंह और पूर्व आईपीएस वी के गुप्ता शामिल हैं.

बता दें महाकुंभ भगदड़ मामले में सरकार ने यह जानकारी दी थी कि इसमें 30 लोगों की मौत हुई थी. वहीं जो 36 लोग घायल हुए थे, उन सभी का उपचार हुआ और वह स्वस्थ्य होने के बाद अपने-अपने घरों को गए.

]]>
https://newkhabar.live/2025/03/17/petition-demanding-a-cbi-inquiry-of-prayagraj-mahakumbh-stampede-yogi-government-has-a-big-relief-from-allahabad-high-court/feed/ 0 142789
दुष्कर्म मामले में कांग्रेस सांसद को मिली जमानत; मगर नहीं हो सकेगी रिहाई, पुलिस ने एक और धारा बढ़ाई https://newkhabar.live/2025/03/12/in-the-rape-case-congress-mp-got-bail-but-the-release-will-not-be-able-to-increase-another-section/ https://newkhabar.live/2025/03/12/in-the-rape-case-congress-mp-got-bail-but-the-release-will-not-be-able-to-increase-another-section/#respond Wed, 12 Mar 2025 03:30:57 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142638

सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को दुराचार के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई है। दोनों पक्षों की बहस और केस डायरी के अवलोकन के बाद कोर्ट ने फैसला दिया है। न्यायाधीश राजेश सिंह की खंडपीड ने यह आदेश दिया है। 41वें दिन सांसद को जमानत मिली है। हालांकि, सांसद को अभी भी जेल में ही रहना पड़ेगा, क्योंकि पुलिस ने राकेश राठौर के खिलाफ बीएनसी की धारा 69 जोड़ दी है।

पुलिस ने आरोप पत्र में धारा 69 को बढ़ाया

बता दें कि हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सुनवाई करते हुए ट्रायल कोर्ट में मुकदमे में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इस बीच पुलिस ने आरोप पत्र में धारा 69 को बढ़ाया है जिसमें किसी को धोखा देकर नौकरी आज का प्रलोभन देकर उसका शोषण किया जाना शामिल है। इस पर अभी संशय बरकरार है कि अगर पुलिस धारा 69 के लिए रिमांड लेने की कोशिश करती है तो सांसद को कोर्ट में फिर से जमानत करानी पड़ेगी।

शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप

गौरतलह है कि कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। कोतवाली क्षेत्र निवासी पीड़िता के मुताबिक सांसद ने पीड़िता का राजनीतिक करियर बनाने में सहयोग के नाम पर और शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया था। पीड़िता ने ये भी बताया था कि अब आरोपी की ओर से उनके परिवार को धमकी भी दी जा रही है। पीड़िता ने तहरीर के साथ ही पुलिस को रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई थी। मामले में और भी सबूत जुटाए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा भी उपलब्ध कराई है।

]]>
https://newkhabar.live/2025/03/12/in-the-rape-case-congress-mp-got-bail-but-the-release-will-not-be-able-to-increase-another-section/feed/ 0 142638
पत्नी को जहर के 7 इंजेक्शन लगवाए, पुलिस से कहा- लुटेरों ने मारा; सिपाही का कबूलनामा सुन कांप जाएगी रूह https://newkhabar.live/2025/03/01/wife-got-7-injections-of-poison-and-told-the-police-that-the-robbers-killed-the-soldiers-confession-and-the-soul-will-tremble/ https://newkhabar.live/2025/03/01/wife-got-7-injections-of-poison-and-told-the-police-that-the-robbers-killed-the-soldiers-confession-and-the-soul-will-tremble/#respond Sat, 01 Mar 2025 00:59:53 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142339

प्यार में अंधे पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतारने की दिल दहला देने वाली साजिश रच डाली। 8वीं वाहिनी पीएसी में तैनात सिपाही रवि कुमार ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए 3 लाख रुपये की सुपारी दी, और उसे जहरीले इंजेक्शन देकर मार डाला। हत्या को लूट का रूप देने की कोशिश भी की गई, लेकिन पुलिस की पैनी नजरों से कातिल बच नहीं सके। सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस ने महज 24 घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पत्नी बनी बोझ, प्रेमिका से शादी के लिए बना हैवान

बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र की यह घटना रिश्तों को शर्मसार करने वाली है। मृतका के पिता जगदीश ने दामाद रवि कुमार पर हत्या का शक जताया और जब पुलिस ने जांच की, तो जो सच सामने आया उसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। रवि कुमार की शादी 2015 में हुई थी और उसके तीन बेटियां थीं। बेटियों के जन्म के बाद वह पत्नी को बोझ समझने लगा और उसे भूत-प्रेत के साए का बहाना बनाकर झाड़-फूंक कराने लगा। इसी बीच वह एक दूसरी महिला के प्रेमजाल में फंस गया और अपनी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए मौत का जाल बुनने लगा।

ऐसे रची खौफनाक साजिश, प्लॉट दिखाने के बहाने दी दर्दनाक मौत

22 फरवरी 2025 को रवि कुमार ने पत्नी को प्लॉट दिखाने के बहाने फरीदापुर बुलाया। वहाँ पहले से मौजूद शातिर डेंटर शानू और नर्सिंग असिस्टेंट जतिन ने कार में ही महिला को काबू कर लिया। जतिन ने अपने मेडिकल नॉलेज का खतरनाक इस्तेमाल करते हुए महिला की गर्दन और शरीर में कुल 7 जहरीले इंजेक्शन उतार दिए, जिससे कुछ ही मिनटों में उसकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई।

हत्या को लूट दिखाने का नाकाम ड्रामा

पत्नी की मौत के बाद आरोपियों ने हत्या को लूट का रूप देने की साजिश रची। शानू ने मृतका के गहने लूट लिए और रवि कुमार ने अपने दोस्त को फोन कर नकली लूट का नाटक किया। खुद को भी मामूली चोट पहुंचाकर ड्रामा रचने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की तेज नजरों से बच न सका।

पुलिस की सूझबूझ से 24 घंटे में खुला राज, गिरफ्तार हुए कातिल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बनी टीम ने 27 फरवरी को बिथरी चैनपुर पुल के नीचे से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल इंजेक्शन, सिरिंज, मृतका के गहने और आरोपियों की बाइक बरामद कर ली।

फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस, मिलेगी सख्त सजा
इस जघन्य अपराध से इलाके में संसनी फैल गई है। पुलिस ने बताया कि इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा ताकि हत्यारों को जल्द से जल्द सजा मिले।

]]>
https://newkhabar.live/2025/03/01/wife-got-7-injections-of-poison-and-told-the-police-that-the-robbers-killed-the-soldiers-confession-and-the-soul-will-tremble/feed/ 0 142339