THAILAND WOMEN IN LUCKNOW – New Khabar https://newkhabar.live Sat, 15 Mar 2025 10:43:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 लखनऊ के चिनहट में थाईलैंड की 10 संदिग्ध महिलाएं पकड़ी गईं, 6 फ्लैटों में किराए पर रह रही थीं https://newkhabar.live/2025/03/15/10-suspected-women-of-thailand-were-caught-in-6-flats-in-chinhat-lucknow/ https://newkhabar.live/2025/03/15/10-suspected-women-of-thailand-were-caught-in-6-flats-in-chinhat-lucknow/#respond Sat, 15 Mar 2025 10:43:35 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142707

लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो साल बाद थाईलैंड की 10 महिलाएं मिलीं. यह महिलाएं एक अपार्टमेंट के 6 फ्लैटों में किराए पर रहती थीं. ये महिलाएं रुकने की वजह नहीं बता पाईं. इन महिलाओं से लखनऊ पुलिस पूछताछ कर रही हैं. इस पूरे मामले की चिनहट पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस की मानें तो इन महिलाओं की गतिविधियां संदिग्ध हैं. पुलिस ने छापेमारी कर जब इन महिलाओं से रहने की वजह पूछी तो वे स्पष्ट जवाब नहीं दे सकीं. पुलिस अभी भी लगातार उनसे लखनऊ में रुकने की वजह को लेकर सवाल कर रही है, लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है.

चिनहट थाने में केस दर्ज 

पुलिस की मानें तो महिलाओं से पूछताछ के बाद पुलिस अपने आगे की कार्रवाई कर रही है. इस मामले में अपार्टमेंट के मालिक शक्ति सिंह, महिलाओं को किराए पर ठहराने वाले अर्चित और अज्ञात लोगों के खिलाफ चिनहट थाने में केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शक्ति अपार्टमेंट में कुछ फ्लैट में कई विदेशी महिलाएं रह रही हैं, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होती हैं. सूचना के बाद पुलिस की पूरी टीम ने शक्ति अपार्टमेंट में छापेमारी की तो वहां बने 6 फ्लैट में थाईलैंड की 10 महिलाएं किराए पर रहते मिलीं.

पूरे मामले की जांच तेज

छानबीन के दौरान सभी के पास पासपोर्ट व वीजा तो मिला पर कोई भी महिला ठहरने का सही वजह नहीं बता सकी. आपको बता दें कि लखनऊ में दो साल पहले तीन थाइलैंड की युवतियों को पुलिस ने पकड़ा था. उस दौरान कुछ युवतियों के स्पा सेंटर में काम करने की बात सामने आई थी. पुलिस ने इस मामले की काफी जांच पड़ताल की थी.सूत्रों की मानें तो राजधानी लखनऊ में बड़ी संख्या में स्पा सेंटर खुल गए हैं. इन स्पा सेंटर में थाईलैंड, नेपाल और नार्थ इंडिया की युवतियां बड़े पैमाने पर काम करतीं हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल और बिहार-एमपी की आदिवासी युवतियां भी इन स्पा सेंटर पर काम करतीं हैं.

स्पा सेंटर के खिलाफ बड़ा अभियान

कई बार अनैतिक कार्यों को लेकर भी स्पा सेंटर खबरों की सुर्खियां बने हैं. कई साल पहले लखनऊ पुलिस ने स्पा सेंटर के खिलाफ बड़ा अभियान भी चलाया था. अक्सर ऐसे मामलों में पुलिस युवतियों को पीड़िता मानकर जिला महिला सुधार गृह के सुपुर्द कर देती हैं. वहां जिला प्रोबेशन अधिकारी की देखरेख में उन्हें उनके रहने की व्यवस्था और उनके घर भेजने का इंतजाम किया जाता है.

जवाब तलाश रही पुलिस

इस बार पुलिस के सामने बड़ा सवाल है कि इतनी बड़ी तादाद में थाईलैंड की महिलाएं लखनऊ में मिली हैं. इस सवाल का पुलिस अब तक जवाब नहीं तलाश पाई है कि आखिर ये लखनऊ में क्यों रुकी थीं. 2023 में लखनऊ में फ्लैट से पुलिस ने तीन थाईलैंड की युवतियों को हिरासत में लिया था. पूछताछ में पता चला है कि एक युवती लखनऊ के बर्लिंगटन चौराहे के पास स्पा में काम करती है और अपने दोस्त के साथ फ्लैट में किराए पर रहती है. पुलिस युवतियों को थाने ले गई थी.

]]>
https://newkhabar.live/2025/03/15/10-suspected-women-of-thailand-were-caught-in-6-flats-in-chinhat-lucknow/feed/ 0 142707