Police investigation in girl abduction – New Khabar https://newkhabar.live Tue, 11 Mar 2025 03:06:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 बरेली में हाई स्कूल की परीक्षा देने जा रही 14 वर्षीय लड़की किडनैप, पुलिस जांच में जुटी https://newkhabar.live/2025/03/11/14-year-old-girl-who-is-going-to-take-high-school-exam-in-bareilly-kidnap-police-engaged-in-investigation/ https://newkhabar.live/2025/03/11/14-year-old-girl-who-is-going-to-take-high-school-exam-in-bareilly-kidnap-police-engaged-in-investigation/#respond Tue, 11 Mar 2025 03:06:20 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142604

उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के सुभाष नगर थाना इलाके में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा की परीक्षा देने जा रही 14 वर्षीय छात्रा का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर थाना सुभाष नगर पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परीक्षा देने जा रही 14 साल की लड़की का अपहरण

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक ने बताया कि सुभाषनगर के करगैना स्थित प्रगति नगर निवासी पीयूष कुमार माथुर ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि 7 मार्च की सुबह 7:30 बजे उनकी बेटी साहू गोपीनाथ इंटर कॉलेज में परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी, लेकिन रास्ते में उसके पड़ोसी 2 बेटों, उसकी पत्नी और 2 अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया। उन्होंने कथित तौर पर लड़की को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाया और फरार हो गए।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि शिकायत में माथुर ने कहा कि मेरी पुत्री का आज तक कोई पता नहीं चल सका है और उसके साथ आरोपी कोई संगीन अपराध कर सकते हैं। उसकी जान भी खतरे में है। पारीक ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और लड़की का पता लगाने के लिए पुलिस टीम तैनात की गई हैं।

]]>
https://newkhabar.live/2025/03/11/14-year-old-girl-who-is-going-to-take-high-school-exam-in-bareilly-kidnap-police-engaged-in-investigation/feed/ 0 142604