Meerut News – New Khabar https://newkhabar.live Thu, 20 Mar 2025 02:12:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 पति के टुकड़े करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी पर फूटा वकीलों का गुस्सा, कोर्ट से निकलते ही पिटाई https://newkhabar.live/2025/03/20/husbands-wife-and-her-lover-beaten-up-the-anger-of-lawyers-burst-on-court/ https://newkhabar.live/2025/03/20/husbands-wife-and-her-lover-beaten-up-the-anger-of-lawyers-burst-on-court/#respond Thu, 20 Mar 2025 02:12:48 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142894

मेरठ : प्रेमी के साथ मिलकर पति को 3 टुकड़ों में काटने वाली आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी की वकीलों ने पिटाई की है. बुधवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया.

कोर्ट से बाहर निकलते समय वकीलों ने दोनों को घेर लिया और जमकर पिटाई की. पुलिस ने दोनों को कड़ी मशक्कत कर बचाया. इसका वीडियो भी सामने आया है. वकील हटो, जाने दो और मारो चिल्ला रहे थे. इस दौरान पुलिस वाले वकीलों से हटने और उन्हें जाने देने की अपील करते रहे.

पुलिस ने बमुश्किल बचाया: किसी तरह से पुलिस दोनों आरोपियों गाड़ी में बैठाकर रवाना हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस से घिरे होने के बावजूद 20 से अधिक वकीलों ने साहिल को थप्पड़ मारे. एक वकील ने कार के ऊपर चढ़कर पिटाई की. मारपीट में आरोपियों के कपड़े तक फट गये.

सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी वकीलों से रिक्वेस्ट करते रहे कि वो सामने से हट जायें और कानून को अपने हाथों में ना लें, लेकिन किसी वकील ने एक ना सुनी.

मुस्कान के पिता बोले- खतरनाक है: वहीं आरोपी मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने कहा कि बेटी ने ही दामाद का मर्डर कर दिया. वह इस समाज के लायक नहीं है. वह खतरनाक है, दूसरों के लिए भी. मैं दूसरे बच्चों को भी सबक देना चाहता हूं कि इस तरह का कदम नहीं उठाना चाहिए. बेटी को सजा ए मौत होनी चाहिए. हो सकते तो लाइव हो.

2016 में सौरभ और मुस्कान ने की थी लव मैरिज : जानकारी के मुताबिक साल 2015 में सौरभ और मुस्कान की पहली मुलाकात हुई. इसके बाद दोनों में नजदीकी बढ़ने लगी. फिर प्यार हुआ हो गया और 2016 में दोनों ने लव मैरिज कर ली. मुस्कान और सौरभ की एक बेटी भी है, जिसका जन्मदिन 25 फरवरी को था. बेटी के जन्मदिन के लिए ही सौरभ लंदन से वापस लौटा था. वह लंदन में मर्चेंट नेवी ऑफिसर के पद पर तैनात था.

जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी के बाद 2019 में मुस्कान मेरठ के ही रहने वाले साहिल के संपर्क में आई. इसके बाद से ही उसका सौरभ के प्रति रवैया बदलने लगा. वह ज्यादा से ज्यादा वक्त साहिल के साथ गुजारने लगी. पति लंदन में नौकरी करता था, इसलिए मुस्कान और साहिल को कोई डर नहीं था. अंत में दोनों ने हत्या की साजिश रची और इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया.

दोनों नशे के आदी हैं: पुलिस से पूछताछ में साहिल ने कबूल किया कि उसने शहर के कबाड़ी बाजार से प्लास्टिक का ड्रम खरीदा. बाद में मेरठ शहर के झंडा चौक से एक सीमेंट की बोरी खरीदी. ड्रम को पहले घर में रख दिया. हत्या करने के बाद सीमेंट का बैग साहिल स्कूटी पर लाया था. मुस्कान और साहिल ने पुलिस को यह भी बताया है, कि वह दोनों नशे के आदी हैंं. जिस दिन सौरभ की हत्या की, उस दिन भी उन्होंने नशा किया था.

]]>
https://newkhabar.live/2025/03/20/husbands-wife-and-her-lover-beaten-up-the-anger-of-lawyers-burst-on-court/feed/ 0 142894
मेरठ में MBBS छात्रा से छेड़छाड़, सीनियर छात्र ने नशीली दवा पिलाकर की अश्लील हरकत https://newkhabar.live/2025/03/01/senior-student-tampered-with-mbbs-student-in-meerut-pornographic-act-by-drinking-drugs/ https://newkhabar.live/2025/03/01/senior-student-tampered-with-mbbs-student-in-meerut-pornographic-act-by-drinking-drugs/#respond Sat, 01 Mar 2025 11:06:41 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142363

मेरठ। सुभारती मेडिकल कॉलेज के परिसर में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र ने जूनियर छात्रा के साथ अश्लीलता की। छात्रा को कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली डालकर पिलाई गई। उसके बाद आरोपित ने घिनौने कृत्य को अंजाम दिया। आरोपित के पिता सुभारती मेडिकल कॉलेज में ही ट्रांसपोर्ट का काम देखते हैं।

पुलिस से शिकायत करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने जानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित पुलिस पकड़ से दूर है।

दक्षिणी दिल्ली की रहने वाली छात्रा सुभारती मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। छात्रा के पिता दिल्ली में रियल स्टेट का काम करते हैं। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 20 फरवरी की शाम पांच बजे वह परिसर में बैठी थी। इसी बीच उसके पास एमबीबीएस का सीनियर छात्र देव उत्कर्ष सागर आया। उसने उसको कोल्ड ड्रिंक पिला दी।

अश्लील हरकत करने की कोशिश

कोल्ड ड्रिंक में नशीली गोलियां डाली हुई थीं। उसके बदहवास होने के बाद आरोपित ने उसके साथ गलत व्यवहार करते हुए अश्लील हरकत करने की कोशिश की। बाद में पीड़िता को होश आया। आरोपित देव ने मोबाइल पर कॉल कर धमकी दी। इसके बाद पीड़िता दहशत में आ गई। उसने तत्काल स्वजन को जानकारी दी। दिल्ली से परिवार के लोग पहुंचे। इसके बाद 22 फरवरी को जानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। तब से आरोपित देव फरार चल रहा है। उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया।

विवेचक दारोगा सविता यादव ने बताया कि छात्रा के 161 और 164 सीआरपीसी में बयान दर्ज करा दिए हैं। उसने एफआइआर का समर्थन किया है।

नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर की हरकत, शिकायत पर जान से मारने की भी दी धमकी

जानी थाने में मुकदमा दर्ज सुभारती मेडिकल कॉलेज में ही ट्रांसपोर्ट का काम देखता है आरोपित छात्र का पिता सुभारती मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा के साथ अश्लीलता प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपित छात्र को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा। पीड़िता के बयान भी दर्ज हो चुके हैं। – डा. राकेश मिश्रा, एसपी देहात।

छात्रा की तरफ से कॉलेज में कोई शिकायत नहीं की गई। पुलिस में शिकायत की गई है, पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। यदि कॉलेज प्रशासन को शिकायत की गई, तब जांच कमेटी बनाकर आरोपित छात्र पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विवेचना में कॉलेज प्रबंधन तंत्र पूरी तरह से सहयोग करेगा। – अतुल कृष्ण भटनागर, ट्रस्टी सुभारती मेडिकल कॉलेज ।

]]>
https://newkhabar.live/2025/03/01/senior-student-tampered-with-mbbs-student-in-meerut-pornographic-act-by-drinking-drugs/feed/ 0 142363