CHAMPAWAT DRUG SMUGGLER ENCOUNTER – New Khabar https://newkhabar.live Tue, 18 Mar 2025 10:39:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 चंपावत में पहली बार नशा तस्कर का एनकाउंटर, एसओजी ने बरामद की 20 लाख की स्मैक https://newkhabar.live/2025/03/18/sog-recovered-20-lakh-smack/ https://newkhabar.live/2025/03/18/sog-recovered-20-lakh-smack/#respond Tue, 18 Mar 2025 10:39:35 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142828

चंपावत पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मंगलवार तड़के सुबह तीन बजे शक्तिफार्म क्षेत्र के पास एक बड़ी कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर मंगत का एनकाउंटर किया। एनकाउंटर के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।

मंगत सितारगंज का निवासी था, लंबे समय से एनडीपीएस अधिनियम और अन्य मामलों में वांछित था। मंगत लंबे समय से स्मैक और चरस की तस्करी में शामिल था। चंपावत कोतवाली और सितारगंज थाने में उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज थे। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए लंबे समय से छापेमारी अभियान चला रही थी। चंपावत पुलिस ने पहली बार किसी शातिर अपराधी का एनकाउंटर किया है। नशा तस्करी में शामिल था

]]>
https://newkhabar.live/2025/03/18/sog-recovered-20-lakh-smack/feed/ 0 142828