उत्तर प्रदेश – New Khabar https://newkhabar.live Thu, 27 Mar 2025 02:37:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 बस्ती: थाने में ली नाबालिग की जान! SHO लाइन हाजिर, दरोगा-सिपाही सस्पेंड; SP का बड़ा एक्शन https://newkhabar.live/2025/03/27/large-action-of-sho-line-suspand-sold-sp-took-the-life-of-a-minor-in-basti-police-station/ https://newkhabar.live/2025/03/27/large-action-of-sho-line-suspand-sold-sp-took-the-life-of-a-minor-in-basti-police-station/#respond Thu, 27 Mar 2025 02:37:53 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143077

बस्ती: मामूली विवाद में बस्ती पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा. थाने ले जाकर उसे इतना पीटा की, वह मरणासन्न हो गया. हालत बिगड़ती देख पुलिस वाले नाबालिग किशोर को घर पर छोड़कर चले गए. वहां बच्चे को खून की उल्टियां होने लगीं. परिजन उसे लेकर अस्पताल भागे. वहां से किशोर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजन उसे लेकर जा रहे थे, कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों ने बस्ती पुलिस पर थर्ड डिग्री देकर मारने की आरोप लगाया है. अस्पताल के बाहर शव रखकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी भी की गई. घटना बस्ती जिले के दुबौलिया थाना के उभाई गांव की है.

दुबौलिया थाना के उभाई गांव का रहने वाले 17 वर्षीय किशोर के परिजनों की मानें तो वह खैनी लेने के लिए पास की दुकान पर गया था. सुर्ती को लेकर गांव में ही उसका कुछ लोगों के साथ झगड़ा हो गया. इतने में मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. परिजनों का आरोप है कि थाने लाकर पूछताछ के बहाने पूरी रात थर्ड डिग्री दी गई.

मौत के बाद परिजनों का हंगामा: परिजनों का आरोप है, कि बेटे को मंगलवार की सुबह भी टॉर्चर किया गया. पुलिस की बेतहाशा पिटाई के आदर्श के मुंह से खून आने लगा और हालत बिगड़ गई. ऐसे में पुलिस वालों ने उसे गाड़ी में डालकर घर के बाहर छोड़कर चले गए. इधर, लड़के के घर वालों ने उसकी हालत देखी तो आननफानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी. ऐसे में उसे तत्काल बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन युवक को यहां से लेकर जिला अस्पताल के लिए निकल ही रहे थे कि उसकी मौत हो गई. किशोर की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया.

दो सिपाहियों को किया सस्पेंड: घटना और हंगामे की जानकारी पर मौके किशोर के रिश्तेदार और सैकड़ों की तादात में गांव के लोग भी पहुंच गए. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. हंगामा बढ़ता देख कई थानों की फोर्स और दो डीएसपी मौके पर पहुंचे. मान मनौव्वल का दौर शुरू हुआ. डीएसपी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने तत्काल आरोपी दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद दोनों सिपाहियों पर केस दर्ज विधिक कार्रवाई होगी.

]]>
https://newkhabar.live/2025/03/27/large-action-of-sho-line-suspand-sold-sp-took-the-life-of-a-minor-in-basti-police-station/feed/ 0 143077
मुरादाबाद नगर निगम की बड़ी कार्रवाई; सपा विधायक कमाल अख्तर की पत्नी हुमेरा का होटल और बार सील, जानिए क्यों? https://newkhabar.live/2025/03/26/moradabad-municipal-corporations-big-action-know-the-hotel-and-bar-of-humera/ https://newkhabar.live/2025/03/26/moradabad-municipal-corporations-big-action-know-the-hotel-and-bar-of-humera/#respond Wed, 26 Mar 2025 12:01:10 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143065

मुरादाबाद नगर निगम ने टैक्स बकाया को लेकर सपा विधायक कमाल अख्तर की पत्नी हुमैरा अख्तर की कई संपत्तियों को सील कर दिया है। कार्रवाई के तहत हुमैरा अख्तर के मैरिज हॉल, होटल और गजल बार समेत अन्य संपत्तियों को सील किया गया। हुमैरा अख्तर अमरोहा जिले की उझारी नगर पंचायत की अध्यक्ष हैं, जबकि उनके पति कमाल अख्तर सपा के विधायक हैं।

बताया जा रहा है कि हुमैरा अख्तर पर नगर निगम का लाखों का टैक्स बकाया था। जिसे चुकाने में असमर्थता के चलते यह कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि कुछ समय पहले विधायक कमाल अख्तर ने नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे।विज्ञापन

इसके बाद नगर निगम मुरादाबाद ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी पत्नी की संपत्तियों को सील कर दिया। मामले को लेकर नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि बकाया टैक्स वसूली के लिए यह कार्रवाई की गई है और नियमानुसार आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

]]>
https://newkhabar.live/2025/03/26/moradabad-municipal-corporations-big-action-know-the-hotel-and-bar-of-humera/feed/ 0 143065
महिला प्रोफेसर से 78 लाख की ठगी… 22 दिन तक रही डिजिटल अरेस्ट, ठगों ने खुद को बताया था CBI अफसर https://newkhabar.live/2025/03/26/78-lakhs-cheated-from-female-professor-digital-arrest-thugs-who-had-been-for-22-days-told-themselves-cbi-officer/ https://newkhabar.live/2025/03/26/78-lakhs-cheated-from-female-professor-digital-arrest-thugs-who-had-been-for-22-days-told-themselves-cbi-officer/#respond Wed, 26 Mar 2025 11:48:40 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143062

साइबर ठग ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर इंदिरानगर के लक्ष्मणपुरी विस्तार निवासी निजी कॉलेज की प्रोेफेसर प्रमिला मानसिंह को 22 दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखा। आरोपी ने महिला को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दोषी बताकर 78.50 लाख रुपये ठग लिए। खास बात ये भी है कि डिजिटल अरेस्ट के दौरान प्रोफेसर कई लोगों से मिलीं भी, लेकिन डर की वजह से किसी को कुछ नहीं बताया।

प्रमिला मानसिंह के मुताबिक, वह अविवाहित हैं। एक मार्च को सुबह 10 बजे अनजान नंबर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल आई। फोनकर्ता ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। कहा कि दिल्ली में उनके नाम से कई बैंक अकाउंट खुले हैं। प्रमिला ने इसे नकारा तो ठग ने जांच के नाम पर उनका आधार नंबर और बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी ले ली। कुछ देर बाद फिर से वीडियो कॉल कर मनी लॉन्ड्रिंग के केस में दोषी बताते हुए गिरफ्तारी की धमकी दी।

आरोपी ने कहा कि अगर कार्रवाई से बचना चाहती हो तो जांच में सहयोग करना होगा। किसी से बात नहीं करनी होगी। ठग ने प्रमिला से लगातार व्हाट्सएप मैसेज और वीडियो कॉल के जरिए संपर्क रखा और उन पर मानसिक दबाव बनाया। 22 दिन तक डिजिटल अरेस्ट के दौरान महिला ने डरकर 78.50 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर किए। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता ने जिन अकाउंट में रुपये ट्रांसफर किए, उनकी जांच जारी है।

]]>
https://newkhabar.live/2025/03/26/78-lakhs-cheated-from-female-professor-digital-arrest-thugs-who-had-been-for-22-days-told-themselves-cbi-officer/feed/ 0 143062
‘ईद की सेवइयां खिलानी हैं तो गुझिया भी खानी पड़ेगी’, संभल CO का एक और बड़ा बयान, नमाज पर बोले… https://newkhabar.live/2025/03/26/if-you-want-to-feed-eid-then-gujhiya-will-also-have-to-eat-another-big-statement-of-sambhal-co-said-on-namaz/ https://newkhabar.live/2025/03/26/if-you-want-to-feed-eid-then-gujhiya-will-also-have-to-eat-another-big-statement-of-sambhal-co-said-on-namaz/#respond Wed, 26 Mar 2025 11:23:43 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143059

संभल में ईद, नवरात्रि और रामनवमी से पहले पीस कमेटी की बैठक हुई, इस बैठक में संभल CO अनुज चौधरी और ASP श्रीशचंद्र शामिल हुए. इस दौरान संभल सीओ अनुज चौधरी ने एक ऐसा बयान दिया जो चर्चा का विषय बन गया है. संभल सीओ ने कहा कि अगर आपको ईद की सेवइयां खिलानी हैं तो आपको गुजिया भी खानी पड़ेंगी. एक पक्ष तो खाता है और दूसरा नहीं खाता तो यहां भाईचारा खत्म हो जाता है.

संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि एक दूसरे की चीजें ना खाने से भाईचारा खत्म हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें नेता गिरी नहीं करनी है, मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया जाता है हम यहां किसी का पक्ष लेने नहीं शांति कायम करने के लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 52 जुम्मा और होली वाले बयान कहा कि अगर मेरी बात इतनी ही गलत थी तो क्यों हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट नहीं जाया गया, मुझे सजा करवाते.

वहीं पीसी कमेटी की बैठक में संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि हम प्रशासनिक सेवा में हैं और इस समय हमारी यही जिम्मेदारी रहती है कि अपना काम सही से करें. इसके साथ ही सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि किसी भी तरह की समस्या होगी तो वो आपको भी झेलनी पड़ेगी और हमें भी झेलनी पड़ेगी.

बिना सबूत के जेल नहीं जा रहा है- अनुज चौधरी

संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि पिछले संभल को छोड़कर यूपी के किसी भी जिले में कोई बवाल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि दंगे में कितने लोग थे लेकिन कोई भी आदमी बिना सबूत के जेल नहीं जा रहा है. इस दंगे में नाम तो ढाई हजार लोगों का है लेकिन ऐसा नहीं है की किसी के साथ कुछ गलत किया जा रहा हो.

]]>
https://newkhabar.live/2025/03/26/if-you-want-to-feed-eid-then-gujhiya-will-also-have-to-eat-another-big-statement-of-sambhal-co-said-on-namaz/feed/ 0 143059
औरैया हत्‍याकांड में नया मोड़, द‍िलीप के भाई ने खोले प्रगत‍ि के राज https://newkhabar.live/2025/03/26/the-new-twist-in-auraiya-murder-case-opened-up-the-secret-of-dilips-brother/ https://newkhabar.live/2025/03/26/the-new-twist-in-auraiya-murder-case-opened-up-the-secret-of-dilips-brother/#respond Wed, 26 Mar 2025 11:06:56 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143056

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां मैनपुरी के कारोबारी दिलीप यादव को अपनी पत्नी प्रगति की साजिश ने मौत के घाट उतार दिया। शादी के महज 15 दिन बाद ही प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर दिलीप की हत्या करवा दी। इस सनसनीखेज हत्याकांड की परतें अब धीरे-धीरे खुल रही हैं और नए खुलासे चौंकाने वाले हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि प्रगति ने मुंह दिखाई में मिले एक लाख रुपये अपने प्रेमी अनुराग के जरिए सुपारी किलर तक पहुंचाए थे ताकि दिलीप को रास्ते से हटाकर उसकी संपत्ति हथियाई जा सके।

प्यार से शुरू हुआ रिश्ता, साजिश पर खत्म

मैनपुरी के भोगांव कोतवाली क्षेत्र के नगला दीपा गांव के रहने वाले दिलीप यादव अपने बड़े भाई संदीप, अक्षय और सचिन के साथ दिबियापुर में रहते थे। दिलीप के भाई संदीप की पत्नी की बहन प्रगति जो औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र के सियापुर गांव की रहने वाली थी का उनके घर आना-जाना था। इसी दौरान दिलीप और प्रगति के बीच प्रेम संबंध शुरू हो गए। दिलीप ने प्रगति से शादी करने की ठानी और इसके लिए अपने परिवार से लड़ाई भी की। हालांकि संदीप की पत्नी इस शादी के खिलाफ थी लेकिन दिलीप के जिद के आगे सबको झुकना पड़ा। 5 मार्च 2025 को दिबियापुर के एक मैरिज हॉल में दोनों की शादी धूमधाम से हुई।

मुंह दिखाई के पैसे बने हत्या का हथियार

शादी के बाद 11 मार्च को प्रगति अपने पति दिलीप और ससुराल वालों के साथ नगला दीपा गई। वहां मुंह दिखाई की रस्म हुई जिसमें उसे करीब 70 हजार रुपये मिले। अगले दिन 12 मार्च को चौथी की विदाई के दौरान प्रगति अपने पति से 30 हजार रुपये और ले आई। पुलिस के मुताबिक मायके सियापुर पहुंचते ही प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग से एक होटल में मुलाकात की। यहीं दोनों ने दिलीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इस खौफनाक योजना के लिए दो लाख रुपये में सुपारी तय की गई  जिसमें से एक लाख रुपये मुंह दिखाई और दिलीप से लिए गए पैसों से जुटाए गए। यह रकम अनुराग के जरिए हिस्ट्रीशीटर रामजी नागर तक पहुंचाई गई।

19 मार्च को गोली..  22 को मौत

19 मार्च को सुपारी किलर रामजी नागर (Auraiya Murder Case) ने दिलीप को बहाने से बुलाया और उसके सिर में गोली मार दी। गंभीर हालत में दिलीप को अस्पताल ले जाया गया लेकिन 22 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दिलीप का शव नगला दीपा लाया गया जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया।

संपत्ति हथियाने का था प्लान

पुलिस और परिवार (Auraiya Murder Case) के लोगों का कहना है कि प्रगति का असली मकसद दिलीप की संपत्ति पर कब्जा करना था। दिलीप का परिवार क्रेन और हाइड्रा का कारोबार करता था और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत थी। जांच में खुलासा हुआ कि प्रगति पिछले चार साल से अनुराग के साथ प्रेम संबंध में थी। जहां दिलीप सच्चे मन से प्रगति को चाहता था वहीं प्रगति ने शादी को महज एक नाटक बनाकर रखा। उसका इरादा था कि शादी के बाद दिलीप को खत्म कर उसकी संपत्ति हथिया ली जाए और फिर अनुराग के साथ ऐशो-आराम की जिंदगी बिताई जाए।

परिवार में मातम.. भाभी की बात सच हुई

दिलीप की हत्या के बाद सबसे ज्यादा दुख संदीप की पत्नी को है जो शुरू से ही इस शादी के खिलाफ थी। उसने परिवार को आगाह किया था कि प्रगति के इरादे ठीक नहीं हैं लेकिन किसी ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया। अब परिवार के लोग आरोप लगा रहे हैं कि प्रगति ने दिलीप के साथ-साथ अनुराग को भी अपने जाल में फंसाया था।

मामले पर पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने इस मामले में प्रगति, उसके प्रेमी अनुराग और सुपारी किलर रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से इस साजिश का पर्दाफाश हुआ। तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अभी भी इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि साजिश के सभी पहलुओं का खुलासा हो सके। यह हत्याकांड न केवल औरैया बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। लोग हैरान हैं कि जिस प्रगति के लिए दिलीप ने अपने परिवार से लड़ाई की उसी ने उसे इतनी बेरहमी से खत्म कर दिया। यह घटना रिश्तों में विश्वास और प्रेम की परिभाषा पर सवाल खड़े करती है।

]]>
https://newkhabar.live/2025/03/26/the-new-twist-in-auraiya-murder-case-opened-up-the-secret-of-dilips-brother/feed/ 0 143056
बलिया: चाचा ने 12 साल की भतीजी के साथ किया बलात्कार, घर पर अकेली पाकर वारदात को दिया अंजाम https://newkhabar.live/2025/03/25/ballia-uncle-raped-12-year-old-niece-and-found-alone-at-home-and-carried-out-the-crime/ https://newkhabar.live/2025/03/25/ballia-uncle-raped-12-year-old-niece-and-found-alone-at-home-and-carried-out-the-crime/#respond Tue, 25 Mar 2025 04:18:30 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143031

बलिया जिले के बांसडीह क्षेत्र में 12 वर्षीय लड़की से बलात्कार के आरोप में उसके रिश्ते के चाचा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में लड़की पिछली 21 मार्च को घर पर अकेली थी। तभी उसके रिश्ते के चाचा ने उससे बलात्कार किया। कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि इस मामले में लड़की की मां की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध बलात्कार और मारपीट के आरोप में मामला दर्ज करके उसे सोमवार गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि इसी तरह का एक मामला यूपी के बुलंदशहर में बीते दिनों देखने को मिला था।

बुलंदशहर में भी घटी थी ऐसी घटना

दरअसल इससे बुलंदशहर में एक 85 साल के एक बुजुर्ग ने 5 साल की मासूम बंची संग रेप किया था। पीड़ित बच्ची दलित समुदाय से है। बुजुर्ग ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब बच्ची छत पर खेल रही थी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है। पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस परिवारवालों ने बुजुर्ग के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट चुकी है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल बुलंदशहर के नौसेना थाना क्षेत्र इलाके में शनिवार की देर शाम घर के बाहर खेल रही 5 साल की बच्ची को 85 वर्षीय बुजुर्ग बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। बुजुर्ग में बच्ची को टॉफी खिलाने के बहाने रेप की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी जैसे ही लड़की के परिजनों को हुई तो उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए इस घटना के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। बच्ची के पिता ने बताया कि वह छत पर खेल रही थी। इसी दौरान बुजुर्ग ने इस घटना को अंजाम दिया।

]]>
https://newkhabar.live/2025/03/25/ballia-uncle-raped-12-year-old-niece-and-found-alone-at-home-and-carried-out-the-crime/feed/ 0 143031
साली पर आया जीजा का दिल तो रची सनसनीखेज साजिश, पत्नी के साथ की रुह कंपा देने वाली हैवानियत https://newkhabar.live/2025/03/25/brother-in-laws-heart-came-on-her-sister-in-law-sensational-conspiracy-with-wife/ https://newkhabar.live/2025/03/25/brother-in-laws-heart-came-on-her-sister-in-law-sensational-conspiracy-with-wife/#respond Tue, 25 Mar 2025 04:06:25 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143028

साली के प्यार में डूबे जीजा ने अपने ही दोस्त के साथ खतरनाक साजिश रची। पत्नी की इस तरह से हत्या करा दी जिसे सुनकर किसी भी की रुह कांप जाए। हत्या को हादसे का रूप देने का प्रयास किया। पति ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। हादसे का वीडियो वायरल होने और मारी गई विवाहिता किरन के परिजनों के शक जताने पर पुलिस जांच की तो साजिश का खुलासा हो गया। पुलिस ने हत्यारोपी पति व उसके कार चालक दोस्त को कार सहित गिरफ्तार कर लिया है।

सोमवार को नगीना देहात पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अंकित कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी मौहल्ला विश्नोई सराय थाना नगीना आठ मार्च को अपनी पत्नी किरन (25 वर्ष) को अपनी ससुराल मोहल्ला रम्पुरा थाना नजीबाबाद से बाइक से लेकर लौट रहा था। अंकित ने बाइक में पेट्रोल डलवाने के बहाने नगीना बुंदकी रोड पर रजपुरा के सामने सड़क पर पत्नी को उतारकर खड़ा कर दिया। इसके बाद अंकित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने चला गया था।

सड़क किनारे खड़ी किरन को ईको कार ने तेजी से टक्कर मारकर रौंद दिया था। इससे किरन की मौत हो गई। अंकित ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ थाना नगीना देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सीसीटीवी में कैद घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। किरन के परिजनों को पति अंकित पर शक हुआ। उन्होंने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया। सीसीटीवी फुटेज और विवाहिता के परिजनों के आरोपों के बाद नगीना देहात पुलिस ने जांच की तो सच्चाई सामने आ गई।

साली से शादी के लिए रची साजिश

जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि अंकित कुमार अपनी साली से शादी करना चाहता था, लेकिन उसकी साली शादी के लिए रजामंद नहीं थी। अंकित कुमार का कहना है कि जब तक मैं अपनी पत्नी को रास्ते से नहीं हटा देता तब तक उसकी साली से शादी नहीं हो सकती थी। उसने योजना बनाकर गाड़ी चालक दोस्त सचिन कुमार के साथ मिलकर साजिश रची। किरन का एक्सीडेंट में हत्या करा दी।

पुलिस ने आरोपी पति अंकित कुमार व उसके दोस्त सचिन कुमार को घटना में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार कर लिया है। कार्यवाहक एसओ ललित कुमार शमा ने बताया कि साली को पाने के लिए अंकित ने खुद दुर्घटना की घटना को अंजाम दिलाया। जिसमें उसने अपने दोस्त को शामिल किया था। दोनों को गिरफ्तार कर दुर्घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर ली गई है।

संतान न होने की बात कहकर दोस्त को किया था शामिल

अंकित व किरन की शादी को पांच वर्ष होने के बाद भी कोई संतान नहीं थी। वह अपनी साली को भी चाहने लगा था। अंकित ने साली से शादी के लिए कहा तो साली ने उसकी बहन आपके साथ है कहकर टाल दिया था। अंकित ने अपने दोस्त सचिन को भी बच्चा न होने की बात कहकर अपनी साजिश में शामिल होने के लिए राजी कर लिया था।

]]>
https://newkhabar.live/2025/03/25/brother-in-laws-heart-came-on-her-sister-in-law-sensational-conspiracy-with-wife/feed/ 0 143028
शादी के 15वें दिन युवक की हत्या, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर दी थी दो लाख रुपये की सुपारी https://newkhabar.live/2025/03/25/on-the-15th-day-of-marriage-the-young-man-murdered-a-betel-nut-for-two-lakh-rupees/ https://newkhabar.live/2025/03/25/on-the-15th-day-of-marriage-the-young-man-murdered-a-betel-nut-for-two-lakh-rupees/#respond Tue, 25 Mar 2025 02:15:06 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143025

मेरठ के सौरभ हत्याकांड में उसकी पत्नी और प्रेमी को लेकर रोज खुलासे हो रहे हैं, इस बीच यूपी के औरेया में शादी के 15वें दिन पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक और पत्नी ने पति को मौत के घाट उतरवा दिया है। अवैध संबंधों में बाधक पति को रास्ते से हटाने के लिए उसने दो लाख रुपये की सुपारी दी। एक लाख पेशगी के तौर पर दिए थे। पुलिस ने सोमवार को इस सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए पत्नी, उसके प्रेमी और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी अभिजित आर शंकर ने बताया कि फफूंद थाना क्षेत्र के सियापुर गांव निवासी प्रगति यादव की शादी दिबियापुर के सेहुद मंदिर के पास रहने वाले 21 वर्षीय दिलीप से पांच मार्च को हुई थी। प्रगति अपनी शादी से खुश नहीं थी। उसके गांव के ही अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव के साथ अवैध संबंध थे। शादी के बाद दोनों को मिलने में परेशानी होने लगी। इस पर प्रगति ने अनुराग के साथ मिलकर दिलीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची। प्रगति के कहने पर अनुराग ने रामजी नागर को दिलीप को मारने की सुपारी दी।

दो लाख रुपये में सौदा तय हुआ। पेशगी के तौर पर एक लाख रुपये प्रगति ने दिए। बाकी पैसा काम होने पर देने का वादा किया गया। 19 मार्च को दिलीप मरणासन्न हालत में पिपरोली गांव के पास पड़ा मिला। मरणासन्न दिलीप को पुलिस ने सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया। गंभीर हालत में उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान पता चला कि उसके सिर में पीछे से सटाकर गोली मारी गई है। 22 मार्च को उसकी मौत हो गई।

वारदात के बाद पुलिस मुखबिर व कॉल रिकार्ड के आधार पर आरोपितों की तलाश में थी। आरोपित बचा हुआ पैसा लेने आए तभी सहार पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने अनुराग, रामजी नागर और प्रगति को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि घटना में और भी लोग शामिल हैं। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ऐसे मारा गया दिलीप

सेहुद मंदिर के पास रहने वाले सुमेर सिंह के 21 वर्षीय बेटे दिलीप की एसएस यादव क्रेन सर्विस के नाम से घर पर ही फर्म है। कन्नौज के उमर्दा के पास शाह नगर में एक पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। 19 मार्च को सुबह दिलीप हाइड्रा लेकर साइट पर गया था। दोपहर बाद वह वापस लौट रहा था। करीब डेढ़ बजे उसने बड़े भाई संदीप को फोन कर घर आने की बात कही। वह पटना नहर सहार के पास एक होटल पर रुका। यहां बाइक सवार कुछ युवक आए और बंबे में फंसी कार को हाइड्रा से निकालने की बात कहते हुए बाइक पर बिठाकर रास्ता दिखाने चले गए।

होटल से करीब सात किलोमीटर दूर पिपरोली गांव के पास दिलीप मरणासन्न हालत में ग्रामीणों को पड़ा मिला। सूचना पुलिस ने दिलीप को अस्पताल में भर्ती कराया। 22 मार्च को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई तो पुलिस ने छानबीन में जुट गई। सीसीटीवी कैमरे जांचे तो दिलीप को बाइक पर बैठाकर ले जाने वालों की पहचान हुई। पुलिस इन तक पहुंची तो घटना की कड़ियां खुलती चली गईं। इनकी निशानदेही पर अनुराग और रामजी नागर को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की गई तो पूरी कहानी खुल गई।

पति की मौत के बाद प्रेमी से बात करती रही प्रगति

दिलीप की मौत के बाद भी प्रगति अपने प्रेमी अनुराग से सिम बदलकर बात करती रही। वह घटना के दिन भी हत्यारोपितों से फोन पर संपर्क में रही। पति की मौत के बाद उसके चेहरे पर शिकन तक नहीं दिखी। उधर, प्रगति के परिजनों को अनुराग से उसके संबंधों की जानकारी थी। बावजूद इसके उन्होंने प्रगति से अनुराग की शादी न कराकर दिलीप से करा दी।

]]>
https://newkhabar.live/2025/03/25/on-the-15th-day-of-marriage-the-young-man-murdered-a-betel-nut-for-two-lakh-rupees/feed/ 0 143025
इलाहाबाद हाई कोर्ट में अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान, जज यशवंत वर्मा की नए सिरे से हुई संस्तुति पर भड़के वकील https://newkhabar.live/2025/03/25/lawyer-furious-over-the-renewed-recommendation-of-judge-yashwant-verma-in-allahabad-high-court/ https://newkhabar.live/2025/03/25/lawyer-furious-over-the-renewed-recommendation-of-judge-yashwant-verma-in-allahabad-high-court/#respond Tue, 25 Mar 2025 01:54:39 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143022

प्रयागराज: दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर मिले करोड़ों रुपये कैश का मामला देशभर में छाया हुआ है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने उन पर कार्रवाई करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट भेज दिया है। उनके ट्रांसफर का इलाहाबाद बार एसोसिएशन लगातार विरोध कर रहा है। साथ ही महाभियोग की मांग कर चुका है। इस बीच, इलाहाबाद हाई कोर्ट के वकीलों ने बड़ा फैसला लिया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के वकीलों ने यशवंत वर्मा के ट्रांसफर के विरोध में कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान किया है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने बताया कि 24 मार्च सोमवार को सायंकाल 06:00 बजे हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की एक आकस्मिक बैठक आहुत की गई। इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन और अधिवक्ताओं द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि 25 मार्च (मंगलवार) को इलाहाबाद हाई कोर्ट में न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। महासचिव विक्रांत पांडे ने बताया कि 26 मार्च (बुधवार) से फोटो एफिडेविट सेंटर भी न्यायिक कार्य से विरत रहने के फलस्वरूप अनिश्चितकाल के लिए बंद किया जाता है।

जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर 14 मार्च, 2025 को आग लगने के बाद नकदी मिलने का मामला सामने आया था। वहीं, जस्टिस यशवंत वर्मा ने इन आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि यह उन्हें फंसाने की साजिश है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय की जांच रिपोर्ट जारी की है। कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा को दिल्ली हाई कोर्ट से इलाहाबाद हाई कोर्ट ट्रांसफर करने की सिफारिश की थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जस्टिस वर्मा के घर से नकदी मिलने का उनके ट्रांसफर से कोई संबंध नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट ने 21 मार्च को इस मामले पर एक बयान जारी किया था। कोर्ट ने कहा कि जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से नकदी मिलने की खबर का उनके इलाहाबाद हाई कोर्ट ट्रांसफर से कोई लेना-देना नहीं है। कोर्ट ने साफ किया कि ट्रांसफर की सिफारिश पहले ही की जा चुकी थी।

वहीं, सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने भारत के प्रधान न्यायाधीश से यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने की सरकार से सिफारिश करने का अनुरोध किया। बार एसोसिएशन की आम सभा में सोमवार को पारित प्रस्तावों की जानकारी मीडिया को देते हुए इसके अध्यक्ष अनिल तिवारी ने बताया कि एसोसिएशन की मांग है कि भारत के प्रधान न्यायाधीश को न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही के लिए सरकार से तत्काल सिफारिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन, न्यायमूर्ति वर्मा का इलाहाबाद उच्च न्यायालय या इसकी लखनऊ पीठ या किसी अन्य उच्च न्यायालय में स्थानांतरण के किसी भी प्रस्ताव के खिलाफ है।

]]>
https://newkhabar.live/2025/03/25/lawyer-furious-over-the-renewed-recommendation-of-judge-yashwant-verma-in-allahabad-high-court/feed/ 0 143022
Bareilly News: गैस एजेंसी पर खड़े सिलेंडर भरे ट्रक में लगी आग, धमाकों से दहला इलाका https://newkhabar.live/2025/03/24/bareilly-news-a-fire-broke-out-of-a-fire-in-a-cylinder-filled-truck-parked-at-the-gas-agency/ https://newkhabar.live/2025/03/24/bareilly-news-a-fire-broke-out-of-a-fire-in-a-cylinder-filled-truck-parked-at-the-gas-agency/#respond Mon, 24 Mar 2025 11:01:55 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143008

बरेली : जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गैस गोदाम में खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक में गैस सिलेंडर भरे हुए थे. सिलेंडर में आग लगने से एक बाद एक धमाके शुरू हो गये. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के साथ दमकल की टीम पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव के पास खेतों में एक गैस गोदाम है. सोमवार को गैस गोदाम के पास सिलेंडरों से भरा हुआ एक ट्रक खड़ा हुआ था, जिसमें अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग गैस सिलेंडरों में लग गई, जिसके बाद गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट होने लगा. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी पहुंच गए. साथ ही दमकल की टीम भी कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गई. टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से काफी देर तक दमकलकर्मी पास तक नहीं पहुंच पाए, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

बिथरी चैनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि सिलेंडरों से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई थी, जिससे ब्लास्ट होने लगे और कोई भी जनहानि नहीं हुई है.

पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि बरेली के चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव के बाहर महालक्ष्मी गैस एजेंसी का गोदाम है, वहां पर एक ट्रक लगभग 350 गैस सिलेंडरों को लेकर आया था, तभी ट्रक में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई. आग पर काबू पा लिया गया है. कोई जनहानि नहीं हुई है, आग से कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है.

]]>
https://newkhabar.live/2025/03/24/bareilly-news-a-fire-broke-out-of-a-fire-in-a-cylinder-filled-truck-parked-at-the-gas-agency/feed/ 0 143008