Breaking News – New Khabar https://newkhabar.live Sat, 15 Mar 2025 13:04:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 ग्रेटर नोएडा में होली पर खूनी खेल, जेवर में दो पक्षों के बीच संघर्ष; गोलीबारी में 5 लोग घायल https://newkhabar.live/2025/03/15/5-people-injured-in-a-fierce-firing-between-two-sides-in-a-bloody-sports-jewelry-on-holi-in-greater-noida/ https://newkhabar.live/2025/03/15/5-people-injured-in-a-fierce-firing-between-two-sides-in-a-bloody-sports-jewelry-on-holi-in-greater-noida/#respond Sat, 15 Mar 2025 13:04:43 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142713

ग्रेटर नोएडा के रन्हेरा गांव में होली के दिन कहासुनी के बीच दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि मारपीट के दौरान जमकर फायरिंग की गई। घटना में करीब पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जेवर कस्बे के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

विस्थापन को लेकर चल रहा है विवाद 

ग्रामीणों ने बताया कि रन्हेरा गांव को एयरपोर्ट के दूसरे चरण में विस्थापित किया जाना है। विस्थापन को लेकर गांव में दो पक्ष बन गए थे। एक पक्ष मंडलपुर में विस्थापन की मांग कर रहा था, दूसरा पक्ष जो फलैदा में विस्थापन चाहता था, उसका नाम फलैदा पक्ष है। दोनों पक्ष एक दूसरे से रंजिश रखते हैं। दोनों पक्षों में हुई जमकर कहासुनी शुक्रवार दोपहर गांव में दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद मारपीट हुई, छतों से पथराव हुआ और गोलियां भी चलीं। गोली धर्मवीर सिंह के दाहिने पैर में दो जगह लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे बृजपाल और गिरीश भी घायल हो गए।

दूसरे पक्ष के तीन लोगों को लगी गोली 

वहीं, दूसरे पक्ष से मनोज सिंह, विपिन और कालू भी घायल हो गए। ग्रामीणों ने सभी को जेवर के कैलाश और आरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से पैर में गोली लगने के कारण धर्मवीर सिंह को ऑपरेशन के लिए नोएडा रेफर कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस अब घायलों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

गांव में छाया सन्नाटा 

इस घटना के बाद से ग्रामीणों के होश उड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने खुद को घरों में बंद कर लिया है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि गांव में यह इस तरह की पहली घटना है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के विस्थापन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। फिलहाल गांव में सन्नाया छाया हुआ है।

पुलिस को नहीं मिली तहरीर 

इस संबंध में पुलिस अधिकारी का कहना है कि घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। सभी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। भारी पुलिस बल तैनात होने के बाद गांव में शांति बनी हुई है। उनका कहना है कि अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। झगड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

]]>
https://newkhabar.live/2025/03/15/5-people-injured-in-a-fierce-firing-between-two-sides-in-a-bloody-sports-jewelry-on-holi-in-greater-noida/feed/ 0 142713
बरेली में हाई स्कूल की परीक्षा देने जा रही 14 वर्षीय लड़की किडनैप, पुलिस जांच में जुटी https://newkhabar.live/2025/03/11/14-year-old-girl-who-is-going-to-take-high-school-exam-in-bareilly-kidnap-police-engaged-in-investigation/ https://newkhabar.live/2025/03/11/14-year-old-girl-who-is-going-to-take-high-school-exam-in-bareilly-kidnap-police-engaged-in-investigation/#respond Tue, 11 Mar 2025 03:06:20 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142604

उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के सुभाष नगर थाना इलाके में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा की परीक्षा देने जा रही 14 वर्षीय छात्रा का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर थाना सुभाष नगर पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परीक्षा देने जा रही 14 साल की लड़की का अपहरण

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक ने बताया कि सुभाषनगर के करगैना स्थित प्रगति नगर निवासी पीयूष कुमार माथुर ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि 7 मार्च की सुबह 7:30 बजे उनकी बेटी साहू गोपीनाथ इंटर कॉलेज में परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी, लेकिन रास्ते में उसके पड़ोसी 2 बेटों, उसकी पत्नी और 2 अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया। उन्होंने कथित तौर पर लड़की को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाया और फरार हो गए।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि शिकायत में माथुर ने कहा कि मेरी पुत्री का आज तक कोई पता नहीं चल सका है और उसके साथ आरोपी कोई संगीन अपराध कर सकते हैं। उसकी जान भी खतरे में है। पारीक ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और लड़की का पता लगाने के लिए पुलिस टीम तैनात की गई हैं।

]]>
https://newkhabar.live/2025/03/11/14-year-old-girl-who-is-going-to-take-high-school-exam-in-bareilly-kidnap-police-engaged-in-investigation/feed/ 0 142604