7.9 C
New York
Friday, March 28, 2025

Buy now

स्कूल फ्रेंड से इश्क, सिपाही से शादी, फिर हुए दो कत्ल… लखनऊ के काकोरी में हुए डबल मर्डर की पूरी कहानी, ऐसे खुला राज

उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने पत्नी से अवैध संबंधों के शक दो लोगों की हत्या करने वाले आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी सिपाही ने बताया कि उसने डेढ़ महीने पहले हत्या की योजना बनाई थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने के समय उसकी पत्नी भी मौके पर मौजूद थी. पुलिस ने दो लोगों की हत्या के आरोप में सिपाही और उसकी पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि वह मामले में आगे की जांच कर रही है.

लखनऊ के काकोरी में पुलिस की वर्दी को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में तैनात सिपाही महेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी के प्रेम संबंधों के शक में दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया. सिपाही को शक था कि उसकी पत्नी का प्रेमी मनोज उसके रिश्ते में दखल दे रहा है. इसी गुस्से में उसने पत्नी से 35 बार फोन करवा कर मनोज को मिलने बुलाया.

चापड़ से की हत्या

मनोज अपने दोस्त रोहित के साथ आया, लेकिन यह मुलाकात उसकी जिंदगी की आखिरी साबित हुई. नगवा पुल के पास सिपाही महेंद्र ने चापड़ से पत्नी के सामने ही मनोज पर 18-20 वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही आरोपी ने मनोज के दोस्त रोहित की भी गला रेतकर हत्या कर दी. इस दौरान बीच-बचाव में सिपाही की पत्नी की उंगली भी कट गई थी. वारदात के बाद आरोपी सिपाही भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इस बीच पुलिस ने उसे दबोच लिया.

डेढ़ महीने पहले बनाई थी हत्या की योजना

पुलिस ने इस मामले में सिपाही के अलावा उसकी पत्नी और दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. आरोपी महेंद्र ने बताया कि डेढ़ महीने पहले मनोज की हत्या का प्लान बनाया था. पत्नी अंकिता को नया सिम दिलवाकर सिर्फ मनोज और खुद से बात करने के लिए ही कहा था. महेंद्र ड्यूटी से लौटते ही सीधे काकोरी पहुंचा था, जहां उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

रोहित की हत्या के बारे में जब पुलिस ने महेंद्र से पूछा तो उसने बताया कि रोहित को इसलिए मारा गया क्योंकि वह महेंद्र का स्कूल का दोस्त था और घटना का गवाह बन सकता था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles