7.9 C
New York
Friday, March 28, 2025

Buy now

पति के टुकड़े करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी पर फूटा वकीलों का गुस्सा, कोर्ट से निकलते ही पिटाई

मेरठ : प्रेमी के साथ मिलकर पति को 3 टुकड़ों में काटने वाली आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी की वकीलों ने पिटाई की है. बुधवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया.

कोर्ट से बाहर निकलते समय वकीलों ने दोनों को घेर लिया और जमकर पिटाई की. पुलिस ने दोनों को कड़ी मशक्कत कर बचाया. इसका वीडियो भी सामने आया है. वकील हटो, जाने दो और मारो चिल्ला रहे थे. इस दौरान पुलिस वाले वकीलों से हटने और उन्हें जाने देने की अपील करते रहे.

पुलिस ने बमुश्किल बचाया: किसी तरह से पुलिस दोनों आरोपियों गाड़ी में बैठाकर रवाना हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस से घिरे होने के बावजूद 20 से अधिक वकीलों ने साहिल को थप्पड़ मारे. एक वकील ने कार के ऊपर चढ़कर पिटाई की. मारपीट में आरोपियों के कपड़े तक फट गये.

सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी वकीलों से रिक्वेस्ट करते रहे कि वो सामने से हट जायें और कानून को अपने हाथों में ना लें, लेकिन किसी वकील ने एक ना सुनी.

मुस्कान के पिता बोले- खतरनाक है: वहीं आरोपी मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने कहा कि बेटी ने ही दामाद का मर्डर कर दिया. वह इस समाज के लायक नहीं है. वह खतरनाक है, दूसरों के लिए भी. मैं दूसरे बच्चों को भी सबक देना चाहता हूं कि इस तरह का कदम नहीं उठाना चाहिए. बेटी को सजा ए मौत होनी चाहिए. हो सकते तो लाइव हो.

2016 में सौरभ और मुस्कान ने की थी लव मैरिज : जानकारी के मुताबिक साल 2015 में सौरभ और मुस्कान की पहली मुलाकात हुई. इसके बाद दोनों में नजदीकी बढ़ने लगी. फिर प्यार हुआ हो गया और 2016 में दोनों ने लव मैरिज कर ली. मुस्कान और सौरभ की एक बेटी भी है, जिसका जन्मदिन 25 फरवरी को था. बेटी के जन्मदिन के लिए ही सौरभ लंदन से वापस लौटा था. वह लंदन में मर्चेंट नेवी ऑफिसर के पद पर तैनात था.

जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी के बाद 2019 में मुस्कान मेरठ के ही रहने वाले साहिल के संपर्क में आई. इसके बाद से ही उसका सौरभ के प्रति रवैया बदलने लगा. वह ज्यादा से ज्यादा वक्त साहिल के साथ गुजारने लगी. पति लंदन में नौकरी करता था, इसलिए मुस्कान और साहिल को कोई डर नहीं था. अंत में दोनों ने हत्या की साजिश रची और इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया.

दोनों नशे के आदी हैं: पुलिस से पूछताछ में साहिल ने कबूल किया कि उसने शहर के कबाड़ी बाजार से प्लास्टिक का ड्रम खरीदा. बाद में मेरठ शहर के झंडा चौक से एक सीमेंट की बोरी खरीदी. ड्रम को पहले घर में रख दिया. हत्या करने के बाद सीमेंट का बैग साहिल स्कूटी पर लाया था. मुस्कान और साहिल ने पुलिस को यह भी बताया है, कि वह दोनों नशे के आदी हैंं. जिस दिन सौरभ की हत्या की, उस दिन भी उन्होंने नशा किया था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles