7.9 C
New York
Friday, March 28, 2025

Buy now

अलीगढ़ में शराब पीने से एक युवक की मौत दूसरे की हालत गंभीर, आबकारी विभाग ने सैंपल लैब भेजे

अलीगढ़ में एक बार फिर जहरीली शराब का तांडव देखने को मिला है जिसके चलते एक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक ग्रामीण आज भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. बीते दिनों अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से दर्जनों लोग मौत के आगोश में समा गए थे. एक बार फिर जहरीली शराब को गांव में फेंकने वाले सौदागरों की तस्वीर भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. इसको लेकर ग्रामीणों में असमंजस की स्थिति नजर आ रही है.

पुलिस के द्वारा भी पूरे मामले में बारीकी से जांच की जा रही है, फिलहाल पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए बाइक से शराब फेंकने वाले लोगों की तलाश की जा रही है. दरअसल, पूरा मामला अलीगढ़ के इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर का है. जहां जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. पुलिस को आशंका है कि जहरीली शराब के सेवन के कारण यह हादसा हुआ है.

शराब पीने के बाद बिगड़ी तबीयत

यह दर्दनाक घटना रविवार सुबह देखने को मिला, जब बसेली गांव के निवासी 46 वर्षीय राजकुमार शर्मा, पुत्र छीतरमल शर्मा, रोजमर्रा की तरह दूध लेने फतेहपुर गांव गए थे. वहां उनकी मुलाकात रणवीर सिंह से हुई और दोनों ने एक साथ शराब का सेवन किया. शराब पीने के कुछ ही देर बाद दोनों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने जब उन्हें इस हालत में देखा तो तुरंत परिजनों को सूचना दी.

आनन-फानन में दोनों को हाथरस के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राजकुमार शर्मा को मृत घोषित कर दिया. रणवीर सिंह की हालत बेहद गंभीर होने के कारण उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को मौके से शराब की बोतलें भी मिलीं, जिनमें से कुछ शराब बची हुई थी. इसे तुरंत पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया. पुलिस अब बात की जांच कर रही है कि शराब जहरीली थी या नहीं और यह कहां से लाई गई थी.

एएसपी का बयान

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एएसपी दीक्षा भावरे ने बताया कि आज को फतेहपुर गांव के एक युवक की हाथरस अस्पताल में मृत्यु हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक के परिजनों का कहना है कि यह जहरीली शराब के कारण हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, फील्ड यूनिट और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. प्रारंभिक जांच में शराब में मेथानॉल नहीं पाया गया, लेकिन अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. मृत्यु के कारणों की पुष्टि के लिए शराब के नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं. प्राप्त तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

हालांकि अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से मौत की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं. आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिनमें लोग सस्ती और नकली शराब के कारण अपनी जान गंवा बैठते हैं. गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज सांमने आने से जहरीली शराब की परतें खुली हैं. गांव बसेली में एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग पल्सर बाइक से आकर एक घर के बाहर देखा जा रहा है. कुछ लोगों के द्वारा शराब की बोतल फेंकी जा रही है.

वहीं शराब गांव के कुछ लोगों के द्वारा अपने पास लेते ही उसे में से शराब का सेवन कर लिया, जिससे एक की मौत हो गई. दूसरा जिंदगी और मौत के बीच जूझता हुआ नजर आ रहा है. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और नकाब लगाकर गांव मैं आए लोगों की जांच पड़ताल करती हुई नजर आ रही है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles