7.9 C
New York
Friday, March 28, 2025

Buy now

सुहागरात पर बत्ती थी गुल, बेड से उठकर बाथरूम गया दूल्हा… हुआ कुछ ऐसा, दुल्हन की निकल गई चीख

मेरठ. मेरठ के किठौर के शाहजहांपुर में सुहागरात में दूल्हा घायल हो गया. परिजन उसे असपताल लेकर पहुंचे. हालत में सुधार न होने पर उपचार के लिए एम्स दिल्ली लेकर आए जहां उसने दम तोड़ दिया. शादी के छह दिन बाद ही दुल्हन विधवा हो गई. परिजन देर शाम दूल्हे का शव लेकर गांव पहुंचे और अंतिम संस्कार कर दिया. शादी की खुशियां बेरंग हो गई. जानकारी के मुताबिक, शाहजहांपुर निवासी अमित कुमार नर्सरी में काम करता था. सात मार्च को हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद बारात खुशी-खुशी घर लौटी. दुल्हन को घर लाकर अमित बहुत खुश था. सुहागरात पर रात करीब दो बजे दूल्हा अमित बाथरूम में गया. बाथरूम की सीढ़ी चढ़ते समय उसका पैर फिसल गया. पैर फिसलने से उसका संतुलन बिगड़ गया. अमित वहीं पर गिर पड़ा और उसका सिर सीढ़ी में लगने पर वह लहूलुहान हो गया.

शोर सुनकर दुल्हन दौड़ी-दौड़ी आई. अमित को आकर खून से लथपथ देखकर उसके होश उड़ गए. उसने खुद से पति अमित को उठाने का प्रयास किया लेकिन उठा नहीं पाई. दुल्हन ने परिवार के अन्य लोगों को जगाया और मामले की जानकारी दी. अमित के सिर से लगातार खून बह रहा था. परिजन उसे तत्काल किठौर के अस्पताल में ले गए.

हालत में सुधार न होने पर अस्पताल ने अमित को दिल्ली एम्स रैफर कर दिया. एम्स में उपचार जारी रहा लेकिन अमित की हालात में कुछ खास सुधार नहीं हुआ. गुरुवार शाम अमित ने दम तोड़ दिया. देर शाम परिजन उसके शव को लेकर शाहजहांपुर पहुंचे और अंतिम संस्कार कर दिया. छह दिनों में ही दुल्हन विधवा हो गई. लड़की और लड़का पक्ष दोनों ही अमित के साथ थे. छह दिनों तक इलाज चला लेकिन सिर पर गहरी चोट होने के बाद खून अत्यधिक बह जाने से रिकवरी नहीं हो सकी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles