7.9 C
New York
Friday, March 28, 2025

Buy now

कानपुर में ACP रहे मोहसिन खान सस्पेंड, IIT छात्रा से रेप का आरोप; DGP के निर्देश पर एक्शन

कानपुर: आईआईटी कानपुर की छात्रा से रेप के मामले में आरोपी कलेक्टरगंज एसीपी रहे मोहसिन खान को निलंबित कर दिया गया. एसीपी रहे मोहसिन खान के खिलाफ शहर के कल्याणपुर थाना में आईआईटी कानपुर की छात्रा ने दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था.

कुछ दिनों के अंतराल में पुलिस अधिकारी के खिलाफ लगातार दो एफआईआर छात्रा की ओर से दर्ज कराई गई थीं. इसके बाद कानपुर पुलिस की ओर से इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी की रिपोर्ट पर शासन से मोहसिन खान को निलंबित किया गया है.

बता दें कि मोहसिन खान आईआईटी कानपुर से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे थे. इस दौरान छात्रा से उसकी नजदीकी बढ़ गई थीं. छात्रा का आरोप है कि एसीपी ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बना लिए. एसीपी के शादीशुदा होने की जानकारी जैसे ही हुई छात्रा को हुई उसने इसकी शिकायत पुलिससे की.

जांच के बाद तत्काल एसीपी मोहसिन खान को उनके पद से हटा दिया गया. वहीं, पुलिस कमिश्नर के आदेश पर एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ रेप समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.

बता दें कि रेप के आरोपी मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस ऑफिसर हैं. पुलिस सर्विस उन्होंने 1 जुलाई 2015 को ज्वाइन की थी. कानपुर से पहले आगरा और अलीगढ़ में भी तीन-तीन साल तैनात रहे. कानपुर में 12 दिसंबर 2023 से तैनात थे. कानपुर में तैनाती के समय ही 15 अगस्त 2024 को डीजीपी ने सिल्वर मेडल दिया था. कानपुर में एसीपी साइबर क्राइम व एसीपी कलेक्टरगंज के पद पर तैनात थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles